अल्मोड़ा। उत्तराखण्ड सरकार राज्य में विकास और उद्यमिता की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए कई नीतिगत उपाय और पहल कर रही है। इसने संतुलित क्षेत्रीय विकास के लिए नवाचार को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा कई नए अवसर और कार्यक्रम संचालित कर उनको बढावा देने कार्य कर रही है। उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री धामी द्वारा प्रदेश भर में स्टार्टअप नीति 2023 ग्राण्ड चैलेंज का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश भर से छोटे बड़े उद्यमियों ने हिस्सा लिया। जिसमें अल्मोड़ा की गेस्ट बाजार कंपनी सहित 10 उद्यमी विजेताओं को 16 जनवरी को देहरादून में मुख्यमंत्री द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। पहाड़ी उत्पादों की पहचान बने अल्मोड़ा की गेस्ट बाजार कंपनी के सीईओ अमित उप्रेती ने बताया पहाड़ के तमाम खाद्य उत्पादों को देश दुनिया तक पहुंचाने व पहाड़ के बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने के लिए बागनाथ गेस्ट बाजार(ओपीसी) प्रा.लि. की नींव रखी गई है। बागनाथ गेस्ट बाजार के माध्यम से पहाड़ के विभिन्न खाद्य उत्पाद, हिमालयी क्षेत्र की जड़ी बूटियों से लेकर पहाड़ की संस्कृति को दर्शाते हस्तशिल्प उत्पाद अब आसानी से ऑनलाइन एप गेस्टबाजार व विभिन्न स्टोरों के द्वारा मिल रहे हैं। यह कम्पनी न केवल पहाड़ के उत्पाद व संस्कृति को देश दुनिया तक पहुंचाने का काम कर रही है बल्कि पहाड़ के बेरोजगार युवाओं, ग्रामीण काश्तकारों व महिलाओं को रोजगार भी दे रही है। उन्होने बताया की गेस्ट बाजार उत्तराखण्ड का मात्र एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां उत्तराखंड का कोई भी व्यक्ति घर बैठे गेस्ट बाजार के साथ जुड कर अपना उत्पाद आसानी से बेचकर अपनी आर्थिकी को मजबूत कर सकता है।