नई टिहरी। भिलंगना ब्लॉक के खवाड़ा गांव निवासी आदित्य नेगी ने थाईलैंड में आयोजित जूनियर वर्ग अंडर-13 बैडमिंटन प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल कर प्रदेश और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी का माहौल है। आदित्य बेंगलुरु में प्रकाश पादुकोण एकेडमी में बैडमिंटन की ट्रेनिंग ले रहे हैं। इससे पूर्व उन्होंने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपने जोड़ीदार हल्द्वानी के तन्मय वर्मा के साथ खेलते हुए अंडर-13 के डबल्स में खिताब जीता। उसके बाद बीडब्ल्यूएफ जूनियर इंटरनेशनल सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट में आदित्य ने थाईलैंड के ही सांग फूम को हराया और क्वार्टर फाइनल में हांगकांग के च्यूक ई एथन को 23-25, 22-20 तथा 21-14 से मात दी। आदित्य नेगी के पिता शिवराज सिंह नेगी इंजीनियर के पद पर हैं तथा माता सुषमा देवी गृहणी हैं। उनकी यह उपलब्धि गांव के लिए गर्व की बात है, जिसने खवाड़ा गांव का ही नहीं बल्कि पूरे देश तथा उत्तराखंड के साथ-साथ टिहरी गढ़वाल तथा पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। आदित्य के दादाजी भी शिक्षक रह चुके हैं तथा इसके चाचा हेमराज सिंह नेगी व्यायाम शिक्षक के पद पर राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कठैती बासर में कार्यरत हैं। आदित्य नेगी की इस उपलब्धि पर क्षेत्रीय प्रतिनिधि बच्चल सिंह रावत, पूर्व प्रधान अध्यक्ष ज्वालामुखी मंदिर समिति एवं जिपं धनपाल नेगी, राशिसं ब्लॉक अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह रावत ने खुशी व्यक्त करते हुए मेडल जीतने की शुभकामनाएं दी हैं।