चमोली। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 24 जुलाई को होने वाले मतदान के लिए जिले के सभी 258 मतदेय स्थल पर सभी पोलिंग पार्टियां पहुंच गई हैं। बुधवार को विभिन्न विकासखंड मुख्यालयों से 164 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। चमोली जनपद में राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रथम चरण में 258 मतदेय स्थलों पर मतदान होगा। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से सोमवार को जनपद के पांच दूरस्थ मतदेय स्थलों की पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया था। जिसके मंगलवार को 89 पोलिंग पार्टिंयों को मतदेय स्थलों के लिए रवाना किया गया था। इसी क्रम में बुधवार को 164 पोलिंग पार्टियों को मतदेय स्थलों के लिए प्रातः रवाना कर दिया गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी पोलिंग पार्टियां सकुशल मतदेय स्थलों पर पहुंच गई है। बुधवार को ज्योतिर्मठ से 8, नारायणबगड़ से 73, थराली से 47 और देवाल से 36 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला अधिकारी डा. संदीप तिवारी ने बताया कि 24 जुलाई को जनपद में होने वाले मतदान के लिए मतदेय स्थलों पर सभी व्यवस्थाएं की गईं हैं। साथ ही जनपद में सुचारु मतदान के लिए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करने की अपील भी की है