चम्पावत। चम्पावत जिला मुख्यालय में क्वैराला पंपिंग योजना से होने वाली पेयजल आपूर्ति दो दिन बाधित रहेगी। 30 नवंबर और एक दिसंबर को 12 पेयजल टैंकों की सफाई कार्य के चलते शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में पानी आपूर्ति नहीं हो सकेगी। जल संस्थान ने शहर को पेयजल आपूर्ति करने वाले सभी 12 टैंकों की सफाई करने का निर्णय लिया है। इसके लिए विभाग ने रोस्टर तैयार किया है। 30 नवंबर को नागनाथ, गोरलचौड़, मोटर स्टेशन, ज्ञाली सेरान, तल्लीहाट, मल्लीहाट, मेलाकोट, जूप, खर्ककार्की, जीजीआईसी और भैरवा के आंशिक क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति नहीं होगी। इस दिन सर्किट हाउस स्थित 400 व 80 केएल क्षमता, कोतवाली चबूतरा 110 केएल, खर्ककार्की 80 व 60 केएल और जूप स्थित 25 केएल क्षमता के टैंक की सफाई की जाएगी। जबकि एक दिसंबर को तल्ली मादली, मल्ली मादली, त्यारकुड़ा, जीआईसी रोड, कनलगांव, छतार और भैरवा के आंशिक क्षेत्र में पानी की आपूर्ति नहीं की जाएगी। इस दिन हिंग्लादेवी मंदिर स्थित 1100 केएल क्षमता के मुख्य टैंक, ललुवापानी रोड में 650 केएल, भैरवा में 80, 60 व 40 केएल छतार में 25-25 केएल और पूल्ड आवास में 110 केएल क्षमता के टैंक की सफाई की जाएगी।