कोटद्वार। कोटद्वार तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत रामड़ी के तोक ग्राम कैलाखर की चारागाह की भूमि को बाहरी लोगों को बेचने का स्थानीय निवासियों ने विरोध किया है। कहा कि इसकी जांच की जानी चाहिए। मंगलवार को ग्राम कैलाखर के लोग तहसील पहुंचे और उन्होंने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि वे पुश्तों से उक्त भूमि पर अपने पशुओं का चुगान करते आए हैं, लेकिन वर्तमान में एक स्थानीय व्यक्ति उक्त भूमि को बाहरी लोगों को बेचने का प्रयास कर रहा है, इस संबध में बाहरी व्यक्ति उक्त भूमि का निरीक्षण भी कर चुके हैं। कहा कि चरागाह की भूमि को बाहरी लोगों को बेचने से उनके समक्ष पशुओं के चराने का संकट पैदा हो सकता है। इसलिए उक्त भूमि को क्रय होने से बचाना आवश्यक है। ज्ञापन में उपजिलाधिकारी से भूमि का निरीक्षण करवाकर बिक्री से रोकने की मांग की गई है और ऐसा न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में विजय सिंह, नवीन रावत, मनोज कुमार, विजेंद्र कुमार, राम अवतार सिंह, ताजबर सिंह, भगत सिंह और केशर सिंह सहित अन्य ग्रामीण शामिल रहे।