हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल ने विधायक मदन कौशिक से मिलकर चारधाम यात्रा प्राधिकरण या बोर्ड के गठन पर जोर दिया। इसके साथ ही यात्रियों के रजिस्ट्रेशन की बाध्यता को समाप्त करने और हेली टिकटों की कालाबाजारी रोकने की मांग की। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के हिसाब से सरकार की ओर से सुविधाएं जुटाई जानी चाहिए। कहा कि कुछ दिन पहले शासन की बैठक में प्राधिकरण बनाने का प्रस्ताव आया था। इसमें चारधाम यात्रा से जुड़े स्टेक होल्डरों ने अपने सुझाव भी दिए थे लेकिन उसके बाद इस पर कोई चर्चा नहीं हुई। उन्होंने कहा कि हेली टिकटों की कालाबाजारी कर यात्रियों को ठगा जाता है। उस पर भी सख्ती से रोक लगानी चाहिए और हेली सेवाएं दे रही कंपनियों के मानक तय होने चाहिए।