हरिद्वार। ऋषिकुल आयुर्वेद विश्वविद्यालय में शुक्रवार को चिकित्सकों ने ओपीडी में दो घंटे तक ताला लगा दिया। इस दौरान मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। पिछले कुछ दिनों से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अपने वेतन की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका आरोप है कि शासन उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं ले रहा। गुरुवार को भी गुरुकुल महाविद्यालय और ऋषिकुल विश्वविद्यालय के कार्यालयों पर कर्मचारियों ने ताला बंदी कर अपना रोष जताया। इसके बाद शुक्रवार को पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अंतर्गत कर्मचारियों का समर्थन चिकित्सकों ने भी किया। चिकित्सकों के समर्थन करने पर कर्मचारियों के संघर्ष को बहुत मनोबल मिला। ओपीडी बंद होने से मरीज भी परेशान रहे और ओपीडी खुलने का इंतजार करने लगे। ओपीडी में कई मरीज थे जिन्हें बाहर निकालकर मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया गया।