रुद्रपुर)। राजकीय महाविद्यालय में पीरियड्स सामाजिक परिपेक्ष और जागरूकता विषय पर कार्यशाला हुई। मंगलवार को आयोजित इस कार्यशाला में महाविद्यालय की छात्राओं के साथ अमोडी व बलुआकोट कॉलेज की छात्राओं ने ऑनलाइन भाग लिया। विशिष्ट वक्ता डॉ. पूजा ने छात्राओं की माहवारी के कारण, लक्षण और परेशानियों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम अध्यक्ष प्राचार्य डॉ. राजीव रतन ने महिला स्वास्थ्य में माहवारी के प्रति जागरूकता और स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया। राजकीय महाविद्यालय अमोडी की प्राचार्य डॉ. अजीता दीक्षित व बलवाकोट के प्राचार्य डा. सुभाष चन्द्र वर्मा आदि मौजूद रहे।