विकासनगर। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मानथात में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में कुष्ठ रोग जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में छात्रों को रोग के प्रारंभिक लक्षणों, उपचार और रोकथाम की जानकारी दी गई। स्वास्थ्य पर्यवेक्षक बाबूराम तोमर ने बच्चों को बताया कि कुष्ठ रोग के शुरुआती लक्षणों में त्वचा पर सफेद या लाल धब्बे, झुनझुनी, सुन्नपन या दर्द रहित घाव शामिल होते हैं। उन्होंने कहा कि इसका इलाज पूरी तरह निःशुल्क उपलब्ध है। समय पर पहचान कर उपचार लिया जाए तो यह रोग पूरी तरह ठीक हो सकता है। ब्लॉक चकराता के नॉन मेडिकल सुपरवाइजर कृपाराम शर्मा ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य बच्चों को जन जागरूकता का संदेशवाहक बनाना है ताकि वे घर, परिवार और समाज में स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशीलता बढ़ा सकें। उन्होंने कहा कि आशा कार्यकर्ता और स्वास्थ्य केंद्र समाज तक सही जानकारी पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक रघुवीर सिंह दानू, स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रभारी वीर विक्रम सिंह, सुनील सिंह नेगी, किरण ठाकुर, पूजा नौटियाल, ब्लॉक समन्वयक महावीर सिंह राणा, आरकेएस काउंसलर बलबीर सिंह रावत और आशा फैसिलिटेटर निशा रावत आदि मौजूद रहे।


