कोटद्वार)। विकास खण्ड दुगड्डा के अंतर्गत राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्यालनी एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय जौरासी के सभी छात्र-छात्राओं को शहीद लैफ्टिंनेन्ट कमाण्डर अनन्त कुकरेती स्मृति न्यास द्वारा स्कूल में बैग वितरित किए गए। इस संबध में शनिवार को राप्रावि जौरासी में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक मोहन सिंह पटवाल ने कहा कि विकास खण्ड दुगड्डा के राजस्व ग्राम जौरासी तल्ली मूल निवासी जगदीश प्रसाद कुकरेती के सुपुत्र शहीद लैफ्टिंनेन्ट कमाण्डर अनन्त कुकरेती बचपन से ही बहुआयामी प्रतिभा के धनी थे। उनकी स्मृति में उनके पारिवारिक सदस्यों द्वारा न्यास की स्थापना की गई। न्यास अध्यक्ष मधु कुकरेती ने कहा कि न्यास के माध्यम से वे गरीब और जरूरतमंद छात्रों की मदद करने का प्रयास करते हैं, न्यास का उद्देश्य है कि गरीबी किसी भी छात्र की पढ़ाई में बाधा न बने। यह कार्य भविष्य में भी जारी रहेगा। तत्पश्चात न्यास के सदस्यों की ओर से दोनों विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग वितरित किए गए। कार्यक्रम में सहायक अध्यापक वेद प्रकाश खर्कवाल, ललिता रावत, संजीव कुकरेती, ऊषा मेहरा आदि शिक्षकों और राकेश कुकरेती व चंडी प्रसाद कुकरेती सहित सभी छात्र-छात्रा मौजूद रहे।