हरिद्वार। आम आदमी पार्टी ने चुनाव अभियान तेज कर दिया है। आम आदमी पार्टी की मेयर प्रत्याशी शिप्रा सैनी ने समर्थकों के साथ ऊंचा पुल आर्य नगर से रामदेव की पुलिया और गुलाब बाग में डोर टू डोर प्रचार किया और व्यापारियों जनता से आशीर्वाद मांगा और भारी मतों से जिताने की अपील की। इसके पश्चात गंगाधर महादेव नगर मे पार्टी प्रत्याशी कार्यालय का उद्घाटन किया। पार्टी के जिलाध्यक्ष इंजीनियर संजय सैनी ने नूरबाग मस्जिद पर जनता के साथ मीटिंग की। साथ ही वार्ड 50 में पार्टी प्रत्याशी के कार्यालय का उदघाटन किया और डोर टू डोर प्रचार किया।