अल्मोड़ा। जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को विकासखंड धौलादेवी की न्याय पंचायत पनुवानौला में गांधी इंटर कॉलेज परिसर में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के माध्यम से समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास, चिकित्सा, पंचायतीराज, कृषि, उद्यान, विद्युत, पेयजल सहित अनेक विभागों ने लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया। शिविर में 900 से अधिक लोग विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हुए। कई शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया। इस दौरान अनेक लोगों के आधार कार्ड और ई-श्रम कार्ड बनाए गए। कुछ लाभार्थियों को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट प्रदान की गई, जबकि समाज कल्याण विभाग के माध्यम से सहायक उपकरण भी वितरित किए गए। शिविर में पहुंचे राज्य स्तरीय पेयजल अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष दिनेश आर्य ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम की मंशा के अनुरूप लोगों की समस्याओं का समाधान उनके निकट जाकर किया जाए और पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ समय पर मिले। जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने शिविर में मौजूद नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना। उन्होंने एक-एक कर फरियादें सुनते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित और प्रभावी निस्तारण के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य शासन की योजनाओं और सेवाओं को सीधे आमजन तक पहुंचाना है, ताकि लोगों को कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार जनकल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है और ऐसे कार्यक्रमों से शासन तथा जनता के बीच की दूरी कम हो रही है। जिलाधिकारी ने शिविर में लगाए गए विभिन्न विभागीय स्टालों का निरीक्षण किया और निर्देश दिए कि अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ दिया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि शिविरों में प्राप्त शिकायतों का नियमित अनुश्रवण किया जाएगा, ताकि लाभ वास्तविक रूप से जनता तक पहुंचे। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं की जानकारी के लिए प्रदर्शनी भी लगाई गई। इस दौरान कुल 83 शिकायतें विभिन्न विभागों से संबंधित दर्ज की गईं, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। शेष शिकायतों को अग्रिम कार्यवाही के लिए संबंधित विभागों को भेजा गया। अधिकतर शिकायतें पेयजल से संबंधित रहीं, जिस पर जिलाधिकारी ने पेयजल निगम, जल संस्थान और स्थानीय प्रशासन की संयुक्त टीम गठित कर पानी की समस्या के स्थायी समाधान के लिए योजना तैयार करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्षा हेमा गैड़ा, ब्लॉक प्रमुख लीला बिष्ट, जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे।


