Monday, December 23, 2024

Latest Posts

जलापूर्ति को लेकर जल संस्थान और जल निगम दफ्तर पर प्रदर्शन


नई टिहरी। देवप्रयाग ब्लॉक की भरपूर पट्टी के दस से अधिक गांवो में लगातार पेयजल संकट बने रहने से आक्रोशित ग्रामीणों ने यहां जल निगम व जल संस्थान का घेराव कर प्रदर्शन किया। आला अधिकारियों की ओर से संतोषजनक जबाब न मिलने पर ग्रामीणों ने आगामी 22 दिसम्बर को राजमार्ग पर चक्का जाम की घोषणा की है। मंगलवार को भरपूर पट्टी के कुर्न, चिलपड, सौड़, साकनी, सिंमसाड़ा तल्ला, डोबरी, पाली, तोली, बछेलीखाल आदि गांवों के सैकड़ो ग्रामीणों ने जल निगम जल संस्थान में जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने जल निगम ईई डॉ. बेलवाल, एई रवींद्र नेगी, जल सस्थान एई आयुषी वर्मा, जेई अमित रतूडी का यहां ग्रामीणों ने घेराव किया। ग्रामीणों का कहना है कि, इन गांवों में पिछले पांच सालों से पेयजल आपूर्ति नियमित नहीं है। जल जीवन मिशन के तहत 46 करोड़ की भरपूर पेयजल योजना पुनर्गठन योजना में जल निगम ने कई गांवों में आधी-अधूरी लाइन बिछाई हैं व कई जगह टैंकों का निर्माण नहीं किया है। वहीं क्षतिग्रस्त लाइनों की समय रहते मरम्मत नहीं की जाती है, जिसके चलते पेयजल संकट बना रहता है। ग्रामीणों ने जल निगम व जल संस्थान पर तालमेल से काम न करने का आरोप लगाते हुए कहा कि, विभागीय लापरवाही का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। इस मौके पर ग्रामीणों की जल निगम अधिकारियों से नोक झोंक भी हुई। जलापूर्ति का स्थायी समाधान न होने का आश्वासन नही मिलने से आक्रोशित ग्रामीणों ने 22 दिसम्बर को राजमार्ग पर चक्का जाम की घोषणा भी की। प्रदर्शन में पूर्व क्षेत्र सदस्य जगदीश चंद्र आर्य, प्रधान पुष्पा रावत, शशि देवी, जगमोहन सिंह, जबर सिंह, घमण्ड सिंह, दरम्यान सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला, युवा, बुजुर्ग शामिल रहे।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.