रुद्रपुर। खटीमा। जामा मस्जिद में जामा मस्जिद मदरसा प्रशासक कामिल खान ने प्रेस का आयोजन कर उन पर लगाए आरोपों का पुरजोर खंडन किया।उन्होंने कहा की कुछ असामाजिक तत्व द्वारा मस्जिद के बारे में भ्रम फैलाकर छवि खराब करने और लोगो को उकसाने का काम कर रहे है। उन्होंने पुरानी कमेटी पर करोड़ों का गबन कर दुकानों की बंदरबाट का आरोप लगाते हुए पुरानी जांच जो एसडीएम निर्मला बिस्ट द्वारा की गई थी उसके आधार पर प्रशाशन से और वक्फ बोर्ड से कार्यवाही की मांग की।उन्होंने कहा की दुकानों का किराया वर्तमान बाजार दर के हिसाब से बढ़ाए जाने का फैसला मस्जिद और मदरसा हित में है। खान ने जामा मस्जिद में चल रहे स्कूल को बंद करने के मामले में कहा की स्कूल की मान्यता 2011 से नही थी जिसे पुरानी कमेटी चला कर बच्चो का भविष्य बरबाद कर रही थी।उन्होंने बताया की जल्द ही नया मॉडर्न मदरसा खोलने जा रही है। मदरसा और जामा मस्जिद हित में जो भी उचित फैसले होंगे वह लिए जायेंगे।खान ने एक यू ट्यूबर पर भ्रामक खबर फैलाने का आरोप लगाया जो पूर्व में रंगदारी में जेल जा चुका है। वक्फ की जो भी संपत्ति है उसे कब्जा मुक्त और संपत्तियों की सुरक्षा करने की जिम्मेदारी उनकी है जिसका वह पूरी ईमानदारी से निर्वहन कर रहे है।इस दौरान सतीश गोयल,मुन्ना आढ़ती,शाह अब्दुल शकूर,शकील अंसारी, शोएब हुसैन,हाफिज कफील तौफीक अहमद मोजूद रहे।