चमोली। जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी व पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने दशोली विकासखंड के मतगणना स्थल का संयुक्त निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सुरक्षा, बेरिकेटिंग, सीसीटीवी आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया इस दौरान उन्होंने स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की।निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित पाई गईं। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रशासन द्वारा मतगणना हेतु समुचित सुरक्षा एवं प्रशासनिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है, जिससे संपूर्ण प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से गतिमान है। पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए तैनात पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।