Thursday, December 26, 2024

Latest Posts

जीटीसीसी ने टिहरी झील का निरीक्षण कर व्यवस्थायें जांची


नई टिहरी । नेशनल गेम्स को लेकर भारतीय ओलम्पिक संघ से गठित गेम्स टेक्निकल कंडक्ट कमेटी (जीटीसीसी) की चार सदस्यीय टीम ने रविवार को टिहरी झील और यहां बने एक्रो एडवेंचर सेंटर का निरीक्षण किया। जिला क्रीड़ा अधिकारी दीपक ने बताया कि रविवार सुबह को जीटीसीसी की टीम हेलीकॉप्टर से टिहरी की कोटी झील पहुंची। बताया कि 38वें राष्ट्रीय खेल 2025 जो 28 जनवरी से 14 फरवरी तक उत्तराखंड राज्य में होने सुनिश्चित हुए हैं। जिसमें 34 ओलंपिक खेलों के क्याकिंग-कैनोइंग एवं रोइंग दो इवेंट टिहरी झील में होने है। जिसके निरीक्षण के लिए जीटीसीसी टीम में शामिल प्रशांत कुशवाहा, साइरस पोंछा, उत्तरांचल ओलम्पिक संघ के संघ के अध्यक्ष महेश नेगी, एसपी देशवाल, वाटर स्पोर्ट्स खेल के डायरेक्टर आफ कम्पीटिशन कैना सलालम बिल्किस मीर, कुलदीप कीर, मुकेश शर्मा ने संयुक्त रूप से निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जबकि दोपहर में जीटीसीसी की चेयरपर्सन सुनैना ने उत्तरांचल ओलंपिक महासंघ के महासचिव डीके सिंह ने रुद्रपुर का दौरा समाप्त करने के बाद हेलीकॉप्टर से टिहरी झील पहुंचकर यहां पर सभी जरूरी भौतिकी निरीक्षण व बैठक की। इस अवसर पर खेल विभाग के जिला क्रीड़ाधिकारी दीपक रावत, उत्तराखंड नेशनल गेम्स कोच जगवीर सिंह, आइटीबीपी वसाई कैम्प प्रभारी वैशाख सिंह, कोच राजीव कुमार, ननाओ देवी, अजब सिंह आदि मौजूद रहे।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.