देहरादून। धामावाला स्थित ज्वेलरी दुकान में खरीदारी के बहाने पहुंची दो महिलाएं सोने और चांदी के गहने चुराकर फरार हो गईं। दोनों महिलाओं के जाने पर दुकान मालिक को पता लगा। उन्होंने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज सौंपते हुए शहर कोतवाली में केस दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी महिलाओं की तलाश कर रही है। देहरादून के घामावाला बाजार स्थित सिद्धी विनायक ज्वेलर्स की दुकान में चोरी की घटना सामने आई है। दुकान मालिक मेघनाथ मंडल ने बताया कि कुछ दिन पहले जब वह काम से बाहर गए हुए थे। तभी उनकी दुकान पर मौजूद स्टाफ की लडक़ी बिन्दिया को दो महिलाओं ने सोने की नाक की नोज रिंग, बालियां और चांदी की पायल दिखाने के लिए कहा। बिन्दिया ने महिलाओं को ये आभूषण दिखाए। जिसके बाद दोनों महिलाओं ने मौका पाकर कुछ आभूषण चोरी कर लिए। बिंदिया ने दुकान मालिक को जानकारी दी कि महिलाओं ने चार सोने की नोज पिन, सोने की बालियों का पैकेट और दो जोड़ी चांदी की पायल चोरी की हैं। घटना के बाद जब दुकान के मालिक ने सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो दोनों महिलाएं चोरी करती हुई नजर आईं। इस चोरी की घटना की पूरी सीसीटीवी रिकॉर्डिंग उनके पास सुरक्षित है। दुकान मालिक मेघनाथ मंडल ने देहरादून के कोतवाली नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। शहर कोतवाल चंद्रभान सिंह ने बताया कि अज्ञात दो महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।