रुड़की। नगर पंचायत झबरेड़ा में गुरुवार को आयोजित बोर्ड बैठक में कस्बे की क्षतिग्रस्त सड़कों और नालियों के निर्माण के लिए लगभग एक करोड़ रुपये के प्रस्ताव पारित किए गए हैं। फल-सब्जी की ठेली और रेहड़ी लगाने वालों पर लगने वाली तहबाजारी समाप्त कर दी गई है। बैठक में नगर पंचायत की एम्बुलेंस सेवा और बारात घर के किराये में भी कटौती की गई है। वहीं, कस्बेवासियों पर हाउस टैक्स में 10 प्रतिशत की वृद्धि कर दी गई है। बैठक की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ने की जिसमें सभी सभासद मौजूद रहे। किरण चौधरी ने बताया कि गृह कर बढ़ाने का यह प्रस्ताव सभी सभासदों की सहमति से पारित हुआ है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जल्द ही कस्बेवासियों को नोटिस जारी कर आपत्तियां मांगी जाएंगी। प्राप्त आपत्तियों की सुनवाई के बाद ही गृह कर वृद्धि को अंतिम रूप दिया जाएगा। बैठक में अधिशासी अधिकारी हर्षवर्धन रावत सहित सभासद जसवीर सिंह, सलमान, सत्तार, अनुज सैनी, नीतीश सिंघल, शुभम गोयल, मोहम्मद मन, ओमपाल सिंह, राजेंद्र कुमार और अभिषेक शर्मा उपस्थित रहे।