बागेश्वर। कपकोट वन विभाग ने वनाग्नि संबंधी जागरूकता व जानकारी के लिए कपकोट के फरसाली के मल्लादेश में एक वृहद कार्यक्रम आयोजित किया है। इस मौके पर वनविभाग ने गांव बाजार में रैली भी निकाली। कपकोट के कई ग्रामीण स्वयं सहायता समूह महिला मंगल दल सरपंच सहित ग्राम प्रधानों और विद्यार्थियों और शिक्षकों ने कार्यक्रम में सहभागिता की। सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत किशन दानू व उनके टीम द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। वहीं महिलाओं द्वारा झोड़ा चांचरी के माध्यम से वनों को आग से बचाने के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर एसडीओ तनुजा परिहार वन क्षेत्राधिकारी नारायण दत्त पांडे मौजूद रहे।