अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान अल्मोड़ा के शिक्षण चिकित्सालय सभागार में बुधवार को टीबी रोगियों के लिए निःशुल्क पोषक आहार वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम का उद्देश्य क्षय रोग का उपचार ले रहे जरूरतमंद मरीजों को पोषण सहयोग प्रदान कर उनके उपचार को सुदृढ़ करना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष, टीबी एवं श्वसन रोग विभाग, डॉ. दिनेश चंद्र पुनेरा ने की। उन्होंने कहा कि क्षय रोग के उपचार में दवाओं के साथ संतुलित पोषण अत्यंत आवश्यक है और उचित आहार रोगी के स्वास्थ्य लाभ की प्रक्रिया को तेज करता है। कार्यक्रम में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमित कुमार सिंह, जिला क्षय नियंत्रण अधिकारी डॉ. प्रांशु डेनियल, नोडल अधिकारी (वन हेल्थ प्रोग्राम) विक्रांत सिंह नेगी और वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक आनंद सिंह मेहता सहित मेडिकल कॉलेज के विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन चिकित्सा समाज कल्याण अधिकारी हेम बहुगुणा ने किया। इस अवसर पर उत्तराखंड सतरुद्रा ट्रस्ट, देहरादून के सहयोग से टीबी उपचाराधीन छह जरूरतमंद मरीजों को अगले छह माह तक निःशुल्क पोषक आहार उपलब्ध कराने की पहल का शुभारंभ किया गया। यह प्रयास टीबी मुक्त भारत अभियान एवं निक्षय पोषण योजना को सशक्त बनाने में सहायक माना जा रहा है। डॉ. प्रांशु डेनियल ने ट्रस्ट का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सामुदायिक सहयोग क्षय रोग उन्मूलन की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और यह कार्यक्रम उसी दिशा में उठाया गया सराहनीय कदम है।


