चमोली। नंदा देवी राजजात यात्रा की तैयारियों के क्रम में जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने नंदासैण में पार्किंग स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया। इसके बाद जिलाधिकारी महोदय ने ईड़ा बधाणी गांव का भ्रमण किया जो कि नंदा देवी राजजात यात्रा का एक महत्त्वपूर्ण पड़ाव है, वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनी तथा संबंधित विभागों को समाधान के लिए उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने यात्रा मार्ग पर सुविधाएं बेहतर बनाने के लिए अधिकारियों को सतत निगरानी रखने और गुणवत्ता युक्त