Tuesday, April 22, 2025

Latest Posts

डीएम तिवारी ने बदरीनाथ धाम में संचालित मास्टर प्लान के कार्यों की समीक्षा की


चमोली। बद्रीनाथ यात्रा को सुरक्षित और सुचारू संचालन के लिए जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बदरीनाथ धाम में संचालित मास्टर प्लान के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने मास्टर प्लान का कार्य कर ही संस्थान के अधिकारियों से निर्माण कार्यों की प्रगति की विस्तृत जानकारी लेते हुए निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
कलेक्ट्रेट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को यात्रा से पूर्व धाम के होटल संचालकों के साथ बैठक कर आवास व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। साथ ही होटल संचालकों की बिजली, पानी और अन्य समस्याओं को देखते हुए शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने बदरीनाथ धाम के साथ ही मंदिर परिसर में सफाई व्यवस्था की जानकारी लेते हुए नगर पंचायत के अधिकारियों को पर्यावरण मित्रों की तैनाती के साथ ही कूड़ा निस्तारण के पुख्ता इंतजाम करने की बात कही। साथ ही नगर पंचायत को धाम में महिला और पुरुष शौचालयों को यात्रा से पूर्व दुरुस्त करने के निर्देश दिए। बैठक में शेषनेत्र झील के समीप प्रस्तावित सड़क निर्माण को लेकर बीआरओ के अधिकारियों से जानकारी लेते हुए जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य शीघ्र शुरु करने के आदेश दिए।
वेबकॉस को जिलाधिकारी ने ब्रह्म कपाल के सुरक्षा दीवार निर्माण के साथ ही शौचालय की व्यवस्था को ठीक करने के साथ ही ब्रह्म कपाल से गांधी घाट तक नदी तट पर सुरक्षा कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही नगर पंचायत को ब्रह्म कपाल में शौचालय की स्थाई व्यवस्था होने तक अस्थाई शौचालय की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
उप जिलाधिकारी ने धाम में यात्रा तैयारियों की जानकारी देते हुए बताया कि धाम में जहां कुबेर गली को आवाजाही के लिए सुचारु कर दिया गया है। जबकि ब्रह्म कपाल में सुरक्षा दीवार का कार्य तीर्थ यात्रा के शुरु होने से पहले पूर्ण किए जाने की जानकारी दी। उन्होंने तीर्थयात्री आवास निर्माण की स्थिति की जानकारी देते हुए बताया कि 8 रूम तैयार करने का काम जारी है जिसे कपाट खुलने से पहले कंप्लीट कर लिया जाएगा। जबकि अन्य कार्यो को भी तेजी से किया जा रहा है।
इसी क्रम में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती ने यात्रियों के जूते से हो रहीं समस्याओं से भी जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया इस पर जिलाधिकारी ने कहा हम होटल एसोसिएशन के साथ बैठक करके इस मुद्दे का समाधान निकालेंगे ।
इस बैठक में अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश और वर्चुअल माध्यम से एसडीएम जोशीमठ चन्द्रशेखर वशिष्ठ समेत अन्य अधिकारी और विभिन्न स्टेक होल्डर शामिल रहे।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.