पिथौरागढ़। नगरपालिका की नई सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने को प्रयासरत है। शनिवार को पालिकाध्यक्ष गिरीश चुफाल ने जिला मुख्यालय पहुंचकर सीएम डॉ. जेएस नबियाल को ज्ञापन दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि डीडीहाट की 50 हजार से अधिक आबादी के स्वास्थ्य का जिम्मा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर है, लेकिन अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सक व अन्य सुविधाएं न होने से लोगों को दिक्कत उठानी पड़ रही है। लोग इलाज के लिए जिला मुख्यालय की दौड़ लगाने को मजबूर हैं। पालिकाध्यक्ष ने सीएमओ से स्वास्थ्य सेवाओं को दुरस्त करने की मांग की है। पालिकाध्यक्ष चुफाल ने बताया कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल, इसकी कोशिश की जा रही है। बीते दिनों उन्होंने देहरादून पहुंचकर मुख्य सचिव व निदेशक शहरी विकास सहित अन्य अधिकारियों से वार्ता की और समस्याएं रखी। यहां ब्लॉक अध्यक्ष चंचल चौहान, मोहन राम, जगदीश कन्याल, योगेश कन्याल आदि मौजूद रहे।