विकासनगर। एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने चरस तस्करी के आरोप में तीन लोगों को पिकअप वाहन समेत गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से डेढ़ किलो से अधिक चरस बरामद की गई है। आरोपियों के खिलाफ कोतवाली विकासनगर में एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम विकासनगर के पुल नंबर दो पर पहुंची। इसी दौरान पुल नंबर एक से एक पिकअप आती हुई दिखाई दी। पुलिस पुलिसकर्मियों को देखकर चालक वापस मुड़ने का प्रयास करने लगा।
इसी दौरान अचानक वाहन बंद हो गया। शक होने पर टीम ने पिकअप को घेर लिया। बताया कि पिकअप में तीन लोग बैठे हुए थे। पूछताछ में उनकी पहचान चालक दिनेश पुत्र भोपालू, निवासी ग्राम जिसऊ घराना तहसील कालसी, कुंदन चौहान पुत्र अमर सिंह, निवासी ग्राम सूर्यो तहसील कालसी और पंकज पुत्र सरदार सिंह, निवासी ग्राम सूर्यो तहसील कालसी के रूप में पहुंची। वाहन की तलाशी ली तो ड्राइवर की सीट के नीचे एक पन्नी में एक किलो 505 ग्राम चरस बरामद हुई। जिसके बाद तीनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कोतवाली विकासनगर में एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। पूछताछ में तीनों ने बताया कि वह चरस पहाड़ी क्षेत्र से सस्ते दामों में लाकर विकासनगर क्षेत्र में ऊंचे दामों में बेचते हैं। बताया कि तीनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।


