बागेश्वर। जिला मुख्यालय में आयोजित तहसील दिवस में नाम मात्र के फरियादी पहुंचे। इस दौरान उरेडा की जल विद्युत परियोजना से ग्रामीणों को लाभ देने की मांग के अलावा मंडलसेरा में पेयजल संकट दूर करने की मांग उठी। मंगलवार को अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल की अध्यक्षता में तहसील दिवस में अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन की प्राथमिकता में शामिल तहसील दिवसों में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ किया जाए। किसी भी शिकायत को लंबित न रखते हुए निर्धारित समयावधि में समाधान सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, जो मामले शासन स्तर से संबंधित हैं, उन्हें समय पर शासन को प्रेषित किया जाए और शिकायतकर्ता को इसकी जानकारी भी उपलब्ध कराई जाए। तहसील दिवस के दौरान राम सिंह दानू ने बोरबलड़ा में उरेडा की लघु जल विद्युत परियोजना को शीघ्र पुनः प्रारंभ करने की मांग रखी। वहीं, पीपलचौक मंडलसेरा के निवासियों ने अपने क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति सुचारू करने की मांग की। अपर जिलाधिकारी ने इन शिकायतों पर संबंधित विभागों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आरसी. तिवारी, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मंजुलता यादव, ईई जल निगम वी.के. रवि, आरडब्ल्यूडी संजय भारती, आयुर्वेद अधिकारी डॉ. निष्ठा कोहली शर्मा, तहसीलदार दलीप सिंह, युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन सिंह रावत मौजूद रहे।


