रुद्रपुर। किच्छा तहसील दिवस में मंगलवार को फर्जी राशन कार्ड का मुद्दा छाया रहा। विधायक तिलकराज बेहड़ और पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने इस मामले में जांच की मांग की। इसके बाद डीएम ने एसडीएम को राशन कार्डों की जांच कराने के आदेश दिए हैं। नगरपालिका के राजीव गांधी कम्यूनिटी हॉल में आयोजित तहसील दिवस में डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने लोगों की समस्याएं सुनीं। फरियादियों ने डीएम के सामने अर्थिक सहायता, बिजली, पानी, सड़क आदि की समस्याएं रखी। कुल 142 समस्याएं आईं। जिसमें राशन कार्ड और भारत जल मिशन योजना के अतंर्गत पाइप लाइन बिछाने के दौरान तोड़ी गयी गांव की सड़कों का मुद्दा प्रमुख रहा। बड़ी संख्या में फरियादियों ने विभागीय अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए राशन कार्ड से जुड़ी समस्याओं को डीएम के सामने रखा। ग्राम तुर्कागौरी निवासी राकेश कुमार ने गांव के सस्ता गल्ला विक्रेता पर घटतौली का आरोप लगाया। सिरौली कला निवासी एनयू खान ने आरोप लगाया कि भारत जल मिशन योजना के अंतर्गत संबधित विभाग ने पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़कों को बीच में खोद दिया है। दोनों मुद्दों पर विधायक तिलकराज बेहड़ और पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने डीएम से कार्रवाई की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि राशन कार्ड के गड़बड़ी में पात्र लोग सफेद कार्ड से वंचित है। यहां सीडीओ मनीष कुमार, एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा, सीओ भूपेन्द्र सिंह धौनी, तहसलीदार गिरीश चंद्र त्रिपाठी, कोतवाली निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।