विकासनगर। पछुवादून गढ़वाल सभा ने तहसील मुख्यालय परिसर में राज्य आंदोलनकारी शहीद स्मारक बनाने की मांग की है। मंगलवार को इस आशय का ज्ञापन विधायक मुन्ना चौहान को सौंपते हुए बताया कि विकासनगर क्षेत्र में कहीं भी राज्य आंदोलनकारी शहीदों की स्मृति में कोई भी स्मारक नहीं है। ज्ञापन सौंपने विधायक के कैंप कार्यालय पहुंचे गढ़वाल सभा अध्यक्ष रोशन नेगी ने बताया कि राज्य आंदोलन के दौरान प्रदेश की मातृ शक्ति और युवाओं ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। शहीद आंदोलनकारियों की यादों को संजोने और नई पीढ़ी को उनके बलिदान की जानकारी देने के लिए क्षेत्र में कोई भी स्मारक नहीं है। पछुवादून के राज्य आंदोलनकारियों और जन भावना को देखते हुए तहसील मुख्यालय में शहीद स्मारक बनाया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि तहसील में हर दिन बड़ी संख्या में लोग आते हैं। इसके साथ ही प्रशासन स्तर की कई बैठकें भी होती हैं। ऐसे में मुख्यालय परिसर में शहीद स्मारक होने से लोगों का आंदोलनकारी शहीदों के प्रति श्रद्धाभाव बना रहेगा। जबकि नई पीढ़ी भी इन शहीदों के बलिदान से परिचित होगी। बताया कि राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जनता भी अपने शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित कर सकेगी। ज्ञापन सौंपने वालों में राज्य आंदोलनकारी सुरेंद्र कुकरेती, जयंती पटवाल, अमित नेगी, मोहिनी नौटियाल, लक्ष्मी प्रसाद कोठियाल, अनूप सिंह रावत, सुभाष ममगाईं, नीरज ठाकुर, अजय जुयाल, जीवन सिंह सजवाण आदि शामिल रहे।