Wednesday, November 5, 2025

Latest Posts

तीन किलो अफीम के साथ दो आरोपी गिरफ्तार


रुद्रपुर। एसटीएफ ने ग्राम गिद्धपुरी मार्ग पर वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो आरोपियों के कब्जे से तीन किलो अफीम बरामद की। आरोपी यूपी के बहेड़ी से अफीम लाकर उत्तराखंड के शहरों में बेचने की फिराक में थे। एक आरोपी के खिलाफ बरेली जिले में डकैती समेत अन्य मुकदमे दर्ज हैं। मंगलवार शाम एसटीएफ की टीम स्थानीय पुलिस के साथ ग्राम गिद्धपुरी मार्ग पर वाहन चेकिंग कर रही थी। इस दौरान गिद्धपुरी की ओर से आ रहे बाइक सवार पुलिस को देखकर बाइक मोड़कर भागने लगे, लेकिन बाइक फिसलने से वे गिर गए। शक होने पर पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। तलाशी में उनके पास से तीन किलो अफीम मिली। आरोपियों की पहचान सलीम पुत्र रहमत अली और शेर मोहम्मद पुत्र रफीक अहमद निवासी ग्राम बहीपुर सठेरी, बहेड़ी जिला बरेली यूपी के रूप में हुई। पूछताछ में सलीम ने बताया कि वह अपने खिलाफ दर्ज मुकदमों को लड़ने के लिए नशे का कारोबार करता है। बरामद अफीम की सप्लाई किच्छा, रुद्रपुर और सितारगंज में की जानी थी। एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि सलीम लंबे समय से नशे के कारोबार में लिप्त है और पहले भी कई बार बड़ी खेप उत्तराखंड पहुंचा चुका है। वर्ष 2015 में उसके खिलाफ बहेड़ी थाने में 40 लाख की डकैती का मुकदमा दर्ज हुआ था। उस पर अन्य मुकदमे भी दर्ज हैं। पुलिस अब उसके नेटवर्क में शामिल अन्य पैडलरों की तलाश कर रही है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों को पकड़ने वाली टीम एसटीएफ टीम में निरीक्षक एमपी सिंह, एसआई बृजभूषण गुरुरानी, एएसआई प्रकाश भगत, हेड कांस्टेबल जगपाल सिंह, गोविंद बिष्ट, सुरेंद्र सिंह कनवाल, रियाज अख्तर, दुर्गा सिंह पापड़ा, मोहित वर्मा शामिल रहे। स्थानीय पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रकाश सिंह दानू और एसआई मनोज कुमार सिंह शामिल रहे।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.