Monday, December 23, 2024

Latest Posts

त्योहारी सीजन को लेकर हरिद्वार में ट्रैफिक प्लान लागू


हरिद्वार। त्योहारी सीजन को लेकर यातायात प्लान लागू कर दिया गया है। दीवाली के बाद भी यातायात प्लान लागू रहेगा। एसएसपी ने यातायात प्लान को पूरी तरह से लागू कराने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए यातायात पुलिस के साथ ही थाने कोतवाली की पुलिस को भी मुस्तैदी बरतने के हिदायत दी गई है। इधर, ज्वालापुर क्षेत्र के प्रमुख बाजार से लेकर तिराहे-चौराहे पर पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है। एसपी यातायात पंकज गैरोला ने बताया कि यातायात प्लान 29 अक्तूबर से दो नवंबर तक लागू रहेगा। बताया कि सिंहद्वार से जगजीतपुर चौकी तक सुबह आठ बजे से रात दस बजे तक भारी वाहन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे। इसी तरह हरिलोक तिराहा, जटवाड़ा पुल से लेकर सेक्टर दो भेल बैरीयर तक भी यह व्यवस्था लागू रहेगी। उन्होंने बताया कि सिंहद्वार चौक, दुर्गा चौक, आर्यनगर चौक, ऊंचापुल तथा शंकर आश्रम की तरफ से आने वाले चौपहिया वाहन रेलवे अंडरपास से होते हुए रेलवे प्लेट फार्म में पार्क होंगे। शिवालिक नगर,भगतसिंह चौक, सेक्टर दो भेल से आने वाले चौपहिया वाहन ज्वालापुर इंटर कॉलेज में पार्क किए जाएंगे। हरिलोक और सराय से आ रहे वाहन रेगुलेटर पुल से बांई तरफ नहर पटरी मार्ग पर पार्क होंगे। दुर्गा चौक से आने वाले दोपहिया वाहन रेल चौकी के सामने भाईचारा होटल के पास बनी निजी पार्किंग में पार्क कराएं जाएंगे। रेल चौकी से कटहरा बाजार तक चौपहिया वाहन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे। भीड़ का अधिक दबाव होने पर दोपहिया वाहन भी रेल चौकी से आगे नहीं जा सकेंगे। वाल्मीकि चौक ज्वालापुर से सर्राफा बाजार की तरफ भी चौपहिया वाहन नहीं आ जा सकेंगे। भीड़ का दबाव बढऩे पर दोपहिया वाहन भी आ जा नहीं सकेंगे। बताया कि दूधाधारी चौक की तरफ से भीमगोडा आ रहे ऑटो रिक्शा, ई रिक्शा, विक्रम और चौपहिया वाहन सूखी नदी तिराहे से बाएं करपात्री चौक होकर जा सकेंगे। बताया कि वेद निकेतन आश्रम तिराहे से शमशान घाट जा रहे ऑटो रिक्शा, विक्रम और ई-रिक्शा नहीं आ जा सकेंगे। चौपहिया वाहन सूखी नदी पार्किंग में पार्क होंगे। पंतद्वीप पार्किंग निकासी द्वार से भीमगोडा बैरियर की तरफ ऑटो रिक्शा, विक्रम और ई रिक्शा पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.