पिथौरागढ़। नगर के थाने में तैनात थानाध्यक्ष महेश जोशी का पिथौरागढ़ स्थानांतरण होने पर व्यापार संघ सहित अन्य संगठनों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी है। मंगलवार को व्यापार संघ अध्यक्ष राजेश रावत ने कहा कि थानाध्यक्ष जोशी ने अपने कार्यकाल के दौरान कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने का काम किया है। वही ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख धीरज बिष्ट ने कहा की जोशी ने अपने कार्यकाल के दौरान क्षेत्र में शांतिपूर्ण व्यवस्था बनाये रखने के साथ ही सभी के साथ सरल व्यवहार रखा। इस मौके पर थानाध्यक्ष जोशी ने कहा कि बेरीनाग क्षेत्र के लोगों का कानून व्यवस्था सहित सभी कार्यक्रमों में पूर्ण सहयोग रहा। बाद में सभी लोगों ने मिलकर थानाध्यक्ष को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान संजय तिवारी, प्रदीप महरा,भगवान धपोला सहित अन्य लोग मौजूद रहे।