Tuesday, September 9, 2025

Latest Posts

दन्या पुलिस ने पकड़ा चरस तस्कर, पौने दो लाख की चरस बरामद


अल्मोड़ा।दन्या पुलिस की सतर्कता से सोमवार को एक चरस तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब पौने दो लाख रुपये मूल्य की 737 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने जनपद में नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए सभी थाना प्रभारियों और एएनटीएफ/एसओजी टीम को नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इन्हीं निर्देशों के तहत अपर पुलिस अधीक्षक हरबंस सिंह और क्षेत्राधिकारी गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में थाना दन्या के प्रभारी दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अल्मोड़ा-दन्या रोड पर चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान गरुड़ाबाज स्थित चाय बागान के पास गणेश सिंह बोरा नामक व्यक्ति को रोका गया। तलाशी में उसके पास से 737 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर थाना दन्या लाया गया, जहां उसके खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 26/25, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह चरस को हरियाणा ले जाकर बेचने की फिराक में था। उसने यह भी कबूल किया कि वह खुद नशे का आदी है और चरस बेचकर मुनाफा कमाने की योजना बना रहा था। गिरफ्तार आरोपी गणेश सिंह बोरा (50 वर्ष), पुत्र हीरा सिंह, निवासी ग्राम थली (दन्या), जिला अल्मोड़ा का निवासी है। बरामद चरस की कीमत लगभग 1 लाख 73 हजार रुपये आंकी गई है। गिरफ्तारी और बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक कमित जोशी, प्रभारी चौकी जागेश्वर, कांस्टेबल ललित प्रसाद और कांस्टेबल महेश प्रसाद शामिल रहे।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.