रुड़की। पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि पीएम मोदी ने दस सालों में राष्ट्र को सशक्त बनाने का काम किया है। अमेरिका तथा चीन जैसी महाशक्तियां भी भारत के प्रभुत्व को मानने के लिए मजबूर हुई हैं। भाजपा की सरकार ने देश में भी विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। रविवार देर शाम लक्सर में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान तीरथ सिंह रावत ने यह बात कही। कर्यक्रम में बाद 2025 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में स्कूल टॉप करने वाले छात्र छात्राओं को समिति की तरफ से प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर उनका सम्मान किया गया। इस मौके पर बाबूराम सैनी, शिवम त्यागी, अशोक सैनी, ऋषिपाल प्रधान समेत काफी लोग मौजूद रहे।


