हरिद्वार। दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत पर संतों ने भूपतवाला के श्री चेतन ज्योति आश्रम में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई। इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि दिल्ली की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्वास जताया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मतदाताओं ने विकास और भ्रष्टाचार मुक्त शासन के मॉडल को चुना है। भाजपा पार्टी में सर्व समाज का हित समाहित है। महंत देवेंद्र दास तोमर और महंत शिवम महाराज ने कहा कि दिल्ली की जनता ने भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार कर भाजपा को जिताया है। केजरीवाल के झूठे वादों को जनता ने नकार दिया है। दिल्ली वासियों की मूलभूत समस्याओं का समाधान भाजपा सरकार में ही संभव है। इस अवसर पर स्वामी रविदेव शास्त्री, स्वामी हरिहरानंद, महंत दिनेश दास, श्रवण पांडे, अनिल जोशी, गंगाधर पन्त, प्रमोद पाल, राजेंद्र चंडी मौजूद रहे।


