रुड़की। सिविल अस्पताल के ड्रग वेयर हाउस परिसर में स्थित जिला दिव्यांग एवं पुनर्वास केंद्र में मंगलवार को दिव्यांगजनों के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में दिव्यांग पहुंचे और विभिन्न सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी प्राप्त की। इस दौरान पात्र दिव्यांगों को प्रमाण पत्र जारी किए गए, वहीं अन्य आवेदनों की जांच की गई। शिविर के दौरान हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. सतीश कुमार और नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. राजकेश पांडेय ने दिव्यांगजनों की दिव्यांगता पात्रता की गहन जांच की। जांच के उपरांत पात्र पाए गए 20 दिव्यांगों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किए गए।


