अल्मोड़ा। दुग्ध संघ द्वारा जिले में दुग्ध उत्पादकों को बोनस वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में आज जिले के विकासखंड चौखुटिया की दुग्ध उत्पादक समिति भटकोट के दुग्ध उत्पादकों को सप्तम बोनस वितरण किया गया। इस मौके पर बताया गया कि दुग्ध समिति भटकोट ने 5,63,394 रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया और सदस्यों को 3,69,641 रुपये का बोनस वितरण किया गया। जिसमें कृपाल दत्त को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। बोनस वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ दुग्ध संघ के अध्यक्ष गिरीश खोलिया व अन्य ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने दुग्ध उत्पादकों को दुग्ध समिति में और अधिक दूध देने के लिए कहा। उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार एवं संस्था द्वारा दुग्ध उत्पादकों के हित में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी। वर्तमान में शासन द्वारा चारा बीज उपलब्ध किया गया। सहायक निदेशक लीलाधर सागर ने बताया कि चैप कटर कुट्टी काटने की मशीन 80 प्रतिशत छूट में दी जा रही है, जिसका सभी दुग्ध उत्पादक लाभ लें। प्रबंध कमेटी के सदस्य चन्द्रशेखर ने बताया कि दुग्ध संघ में चॉकलेट और बाल मिठाई बनायी जा रही है। जिसे समस्त दुग्ध उत्पादक दीपावली एवं अन्य शुभ कार्य के लिए मंगवा सकते हैं। दुधोली दुग्ध समिति के सचिव आनंद सिंह ने दुग्ध के क्रय मूल्य को बढ़ाने की बात कही और आश्वस्त किया कि एक महीने बाद दुग्ध क्रय दर में 1 रुपये की बढ़ोत्तरी की जाएगी। इस बार दुग्ध समिति भटकोट 5,63,394 रुपये का शुद्ध लाभ प्राप्त किया और 3,69,641 रुपये बोनस वितरण किया। जिसमें कृपाल दत्त को प्रथम पुरस्कार, रेणु रावत को द्वितीय, हेमा को तृतीय मिला। बोनस वितरण समारोह में क्षेत्र पर्यवेक्षक लाल सिंह, समिति सचिव बहादुर सिंह, प्रधान गीता बिष्ट, सरपंच प्रकाश पंत, संचालक दीप पंत, तारा देवी, तुलसी, जीवन्ती, नंदी, बसंती भगवती, धना, नीमा, राधा, गीता अधिकारी, जयंती, चन्द्रा देवी सहित अनेकों दुग्ध उत्पादक उपस्थित थे।