हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संकाय की एनएसएस इकाई ने उत्तराखंड रजत उत्सव में सक्रिय भाग लिया। स्वयंसेवकों के दल को संकायाध्यक्ष प्रो. मयंक अग्रवाल ने रवाना किया और उत्तराखंड के विकास के 25 वर्षों की सफल यात्रा पर शुभकामनाएं दीं।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मयंक पोखरियाल ने बताया कि उत्तराखंड रजत जयंती के अवसर पर त्रिदिवसीय कार्यक्रम हरिद्वार के रोड़ी बेलवाला में आयोजित किया गया, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया। कार्यक्रम में उत्तराखंड की महत्वाकांक्षी योजनाओं, स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाए गए उत्पादों, आपदा प्रबंधन और अग्निशमन पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई।कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी गई, जिसमें उत्तराखंड की लोक संस्कृति, लोक परंपरा, लोक त्यौहार और लोक नृत्य पर आधारित प्रस्तुतियाँ शामिल थीं।
विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि डॉ. धर्मेंद्र बालियान के निर्देशन में स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम में व्यवस्था और संचालन में सहयोग किया। इस दौरान छात्रों ने उत्तराखंड ज्ञान प्रतियोगिता एवं डिजिटल प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।
कार्यक्रम में अमृत, हर्ष, अंकित कुमार सिंह, रमन यादव, अमृत कोहली सहित 100 से अधिक स्वयंसेवक और छात्र शामिल हुए। कुलपति प्रो. हेमलता कृष्णमूर्ति और कुलसचिव प्रो. विपुल शर्मा, राज्य एनएसएस अधिकारी डॉ. सुनैना रावत ने विश्वविद्यालय के स्वयंसेवकों को रजत उत्सव पर शुभकामनाएं दीं।


