Tuesday, July 1, 2025

Latest Posts

धूमधाम से मनाया राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस


ऋषिकेश। तीर्थनगरी ऋषिकेश में मंगलवार को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस धूमधाम से मनाया गया। विभिन्न संगठनों ने नगर के चिकित्सकों को सम्मानित किया। राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संगठन की ओर से चिकित्सालय के सभी चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले चिकित्सकों में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. यूएस खरोला, डॉ. मुकेश कुमार पांडे, डॉ. रामकुमार, डॉ. अमित रौतेला, डॉ. रोहित उपाध्याय आदि शामिल रहे। मौके पर संगठन के अध्यक्ष डॉ. विकास धस्माना, सचिव मोहनलाल चमोली, मुख्य फार्मेसी अधिकारी आरएस खत्री, प्रवेश रतूड़ी, गब्बर सिंह रावत, मेट्रन निर्मला मैसी, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर पूनम त्यागी आदि उपस्थित रहे। उधर, देहरादून रोड स्थित नेगी आई केयर सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में ग्राफिक एरा हॉस्पिटल के जन सम्पर्क अधिकारी गौरव उनियाल ने नेगी आई केयर सेंटर संचालक डा. राजे सिंह नेगी को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि डॉ. राजे नेगी पिछले एक दशक से लगातार ऋषिकेश एवं आसपास के क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों की निस्वार्थ भाव से सेवा करते रहे है। कहा कि प्रत्येक वर्ष एक जुलाई को भारत में डाक्टर्स डे मनाया जाता है। इस दिन महान फिजिशियन और पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री डॉ. बिधान चंद्र राय की जन्मतिथि और पुण्यतिथि भी है। इसलिए इसी दिन चिकित्सक दिवस मनाया जाता है। मौके पर अर्णव कोटियाल,भुवनेश्वर भारद्वाज, मनोज नेगी, मानसी कुमारी, अलका बिष्ट आदि उपस्थित रहे। धरती पर भगवान का स्वरूप हैं चिकित्सक: चिदानंद परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज ने सभी चिकित्सकों और देशवासियों को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि चिकित्सक केवल पेशेवर ही नहीं होते, वे करुणा, सेवा और समर्पण की प्रतिमूर्ति होते हैं। वे जीवन के रक्षक और मानवता के प्रहरी हैं। उनके बिना एक स्वस्थ, समर्थ और सशक्त समाज की कल्पना अधूरी है। कहा कि डॉक्टर्स केवल दवाइयों से ही नहीं, अपने शब्दों, स्पर्श और संवेदना से भी उपचार करते हैं। वे न केवल जीवन बचाते हैं, बल्कि टूटती हुई आशाओं को फिर से संजीवनी देते हैं। वे वास्तव में धरती पर भगवान का रूप हैं।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.