अल्मोड़ा। नगर निगम अल्मोड़ा ने मॉल रोड, लाला बाजार, चौक बाजार और कारखाना बाजार में अतिक्रमण, कूड़ा फेंकने और प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान नौ व्यापारियों का चालान कर 3,000 रुपये का नगद जुर्माना वसूला गया। अभियान में मुख्य सफाई निरीक्षक लक्ष्मण सिंह, कर निरीक्षक धीरज कांडपाल, पवन कांडपाल, मनोज मिश्रा और रवि सिंह मौजूद रहे। निगम अधिकारियों ने व्यापारियों से अतिक्रमण न करने, कूड़ा इधर-उधर न फेंकने और प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग न करने की अपील की। साथ ही स्पष्ट किया कि भविष्य में भी ऐसे निरीक्षण किए जाएंगे और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी।