हरिद्वार। हरेला पर्व पर बुधवार को नगर वन देवपुरा में एक पेड़ मां के नाम के तहत जामुन, आंवला, कनेर, हरड़, बहेड़ा आदि के सौ पौधे लगाए गए। वन प्रभाग की ओर से आयोजित अभियान में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और आम नागरिकों ने सहभागिता कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि हरेला सिर्फ एक पर्व नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और पर्यावरण के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है। इस अवसर पर दर्जाधारी ओम प्रकाश जमदग्नि, विधायक मदन कौशिक, एडीएम फिंचा राम चौहान, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत, उप प्रभागीय वनाधिकारी पूनम कैंथोला, उप प्रभागीय वनाधिकारी सुनील बलूनी, वन क्षेत्राधिकारी शैलेन्द्र सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।