———————————–07नई टिहरी। नरेंद्रनगर थाना पुलिस ने सघन चैंकिंग अभियान के दौरान लगभग 90 हजार रुपये लागत की 419 ग्राम चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया है। आरोपी को न्यायलय में पेश करने की कार्यवाही की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली संजय मिश्रा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सूबे के सीएम धामी के उत्तराखंड को नशामुक्त करने के अभियान के तहत एसएसपी आयुष अग्रवाल के निर्देशन में नशा तस्करों को लेकर कड़ी कार्यवाहियां की जा रही हैं। जिसके तहत सीआईयू व एएनटीएफ के साथ संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए नरेंद्रनगर थाना पुलिस ने बाईपास रोड पर गहन चैकिंग अभियान के दौरान एक संदिग्ध स्कूटी को रोका गया।
स्कूटी की तलाशी लेने पर उसमें से कुल 419 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई। जिसकी बाजार में कीमत लगभग 90 हजार रुपये हैं। मामले में आरोपी महेंद्र सिंह (48) पुत्र गणपत सिंह निवासी हरिपुर कलां थाना रायवाला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को न्यायलय में पेश करने की तैयारी पुलिस कर रही है। आरोपी को पकड़ने में पुलिस कर्मियों में एसआई यशवंत खत्री, पुष्कर रावत व रमेश शामिल रहे।


