Sunday, September 28, 2025

Latest Posts

नवरात्र पर मीट की दुकानों को बंद रखने की मांग


विकासनगर। बजरंग दल और विहिप ने नवरात्र तक मीट की दुकानों को पूर्ण रूप से बंद रखने की मांग की है। उनका कहना है कि नवरात्र में मां दुर्गा की आराधना होती है। ऐसे में मांस की बिक्री न केवल धार्मिक भावनाओं को आहत करती है, बल्कि सामाजिक सौहार्द भी प्रभावित करती है। एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए बजरंग दल और विहिप के पदाधिकारियों ने कहा कि नवरात्र पर श्रद्धालु उपवास रखते हैं। मंदिरों में विशेष आयोजन होते हैं। ऐसे समय में क्षेत्र में खुलेआम मीट की बिक्री होना हिन्दू समाज के लिए पीड़ा का विषय है। कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से मांग की है कि श्रद्धालुओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए इस अवधि में मीट की दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया जाए। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन इस मामले में ठोस कदम नहीं उठाता तो संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजनों के समय मांस की बिक्री पर रोक लगाना शासन-प्रशासन की जिम्मेदारी है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ज्ञापन सौंपने वालों में जिला संयोजक शेखर बंसल, जिला साप्ताहिक मिलन प्रमुख यश यादव, जिला गौशाला प्रमुख आयुष, जिला सुरक्षा प्रमुख प्रदीप कुमार, प्रखंड गौ रक्षक प्रमुख अमन पांचाल, प्रखंड अध्यक्ष हरबर्टपुर विपिन, आर्यन सिंघल, तुषार चौहान, प्रेम चौधरी, नीतीश मित्तल आदि मौजूद रहे।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.