अल्मोड़ा। रानीखेत तहसील के महरखोला राजस्व क्षेत्र के खुशहालकोट गाँव में एक नवविवाहित दंपत्ति को उनके कमरे में फंदे से लटका पाया गया। मृतक कमल सिंह नेगी और उनकी पत्नी सरिता नेगी ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। कमल और सरिता की मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि घटना के समय घर में उनके अलावा कोई और मौजूद नहीं था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची राजस्व पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत चिकित्सालय भेज दिया। कमल की मां उस समय बकरी चराने जंगल गई थी, जबकि उनके पिता इंद्र सिंह नेगी अपने बड़े बेटे के साथ लुधियाना में थे। कमल सिंह नेगी बेंगलुरु में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते थे और दिवाली की छुट्टियों में घर आए हुए थे। उनकी शादी इसी वर्ष मई में बेतालघाट ब्लॉक के सिमलखा गाँव की सरिता से हुई थी। घटना के समय घर में केवल दोनों पति-पत्नी ही मौजूद थे। पति-पत्नी के बीच किसी बात पर झगड़ा हुआ था, जो इस दुखद घटना की वजह माना जा सकता है। मंगलवार दोपहर जब कमल की मां देवकी देवी ने कमरे का दरवाजा बंद पाया और अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो उन्होंने दरवाजा तोडक़र देखा। उनका बेटा कमल सिंह नेगी (31) और बहू सरिता नेगी (24) फंदे पर लटके मिले। इस हृदयविदारक दृश्य को देखकर देवकी देवी के होश उड़ गए, और उनकी चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण भी वहां इक_ा हो गए। सूचना मिलते ही राजस्व पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए उप जिला चिकित्सालय रानीखेत भेज दिया गया। फिलहाल इस बात का कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है कि दोनों ने यह कदम क्यों उठाया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही असली कारण पता चलेगा।