पिथौरागढ़। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य प्रोफेसर बीएम पांडे के दिशा निर्देशन में नशा आज की सबसे बड़ी सामाजिक बुराई विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में सामाजिक जागरूकता लाना तथा उन्हें नशा जैसे सामाजिक अभिशाप के विरुद्ध सशक्त बनाना रहा। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं द्वारा उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा सोनी प्रथम, आशीष द्वितीय व कंचन बोरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नोडल अधिकारी एंट्री ड्रग सेल, डॉ दीपा पंत ने बताया कि नशा एक ऐसी आदत है जो हमारे युवा वर्ग की शक्ति को नष्ट करती जा रही है युवा वर्ग स्वयं भी इससे बचकर रहें और अपने आसपास के लोगों को भी इस बुराई से बचने के लिए प्रेरित करें। डॉ़ दीप्ति मिश्रा एवं डॉ़ शिवानी कर्नाटक निर्णायक मंडल की भूमिका में रहे। कार्यक्रम में सभी प्राध्यापक, छात्र /छात्राएं व कर्मचारी मौजूद रहे।