नई टिहरी। नगर की विभिन्न समस्याओं को लेकर नागरिक मंच ने नगर पालिका अध्यक्ष मोहन सिंह रावत के साथ बैठक कर चर्चा की। मंच ने कहा कि नई टिहरी के लिए नई योजना के पुर्नगठन पर 1 अरब 52 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रस्ताव है। लेकिन नई टिहरी के लिए ग्रेविटी का पानी लाने पर विभाग लापरवाह बने हुए हैं। सवाल उठाया कि आखिर रीह-घुत्तु से पेयजल नई टिहरी क्यों नहीं लाया जा सकता है। जबकि झील से कई किमी ऊपर नई टिहरी के लिए पानी चढ़ाया जा सकता है। नगर पालिका हाल में आयोजित यह बैठक नगर पालिकाध्यक्ष मोहन सिंह रावत व नागरिक मंच के अध्यक्ष सुंदर लाल उनियाल की मौजूदगी में संपन्न हुई।
बैठक में नई टिहरी में दूषित पेयजल आपूर्ति पर रोष जाहिर किया गया। इसके साथ ही बैठक में एआरटीओ कार्यालय पूर्व चयनित स्थान बस अड्डा बौराड़ी में बनाने की मांग की गई। स्मार्ट मीटर लगाने का नगर में विरोध दर्ज किया गया। शहर के भीतर से गुजर रहे हाईवे की नालियों की सफाई लोनिवि से करवाने की मांग की गई। नरेंद्रनगर में चलने वाले जिलास्तरीय कार्यालयों को नई टिहरी लाने की मांग की गई। नगर की बदहाल 27 किमी आंतरिक संड़कों पर पेटिंग कार्य करवाने की मांग की गई। नगर में पेयजल आपूर्ति का समय बढ़ाया जाय। बौराड़ी स्टेडियम के सुधार के कार्य अविलंब शुरू किये जाए। इस मौके पर बैठक में नगर पालिका सभासद मानवेंद्र सिंह, नवीन सेमवाल, उर्मिला राणा, सुंदर लाल उनियाल, कमल सिंह महर, चतर सिंह चौहान, त्रिलोक चंद रमोला, राजेंद्र सिंह असवाल, नरोत्तम जखमोला, किशोरी लाल चमोली, एमएल सेमल्टी, डा राकेश भूषण गोदियाल, रघुवीर सिंह थलवाल, प्रीत सिंह चौहान, शूरवीर सिंह, महिपाल सिंह सजवाण, सुर्यमणी, टीकम सिंह, गुरू डोभाल आदि मौजूद रहे।