रुद्रपुर। विधवा महिला के घर में घुसकर उसकी नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ करने की लिखित शिकायत के बाद भी जब कोतवाली पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो फिर विधवा को मजबूरन एसएसपी को फोन करना पड़ा। महिला ने एसपी की बात कोतवाली में मौजूद एसआई से कराई जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने तत्काल कार्रवाई का भरोसा दिया। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव निवासी विधवा महिला ने आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी थी कि बीते दिन जब उसकी नाबालिग बेटी घर में अकेली थी तो गांव निवासी एक युवक उसके घर में घुस गया और उसकी बेटी से छेड़छाड़ करने लगा। उसकी बेटी ने मुश्किल से अपनी जान और इज्जत बचाई तथा किसी तरह अपनी मां को फोन कर घटना की जानकारी दी। जानकारी के बाद विधवा आनन-फानन में घर पहुंची और बाहर से कुंडी लगाकर इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस पहुंची लेकिन तब तक आरोपी भाग गया। महिला ने इसकी शिकायत पुलिस को दी लेकिन घटना के 24 घंटे बाद भी जब उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई अलबत्ता गांव के कुछ लोग उस पर राजीनामे का दबाव डालने लगे तो फिर महिला बुधवार को कोतवाली पहुंची। आरोप है कि यहां उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई जिससे नाराज विधवा ने एसपी सिटी मनोज कत्याल को फोन कर रोते हुए अपनी आप बीती सुनाई। एसपी ने मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी से बात कराने को कहा। विधवा ने एसआई से एसपी की बात कराई जिसके बाद एसआई की हवाइयां उड़ गई। और उसने तुरंत ही इस पर कार्रवाई करने की बात कही। विधवा ने पुलिस को बताया कि वह तथा उसकी नाबालिग पुत्री डरी व सहमी हुई है तथा आरोपी से खतरा बना हुआ है।
बाजपुर का यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। अगर ऐसी कोई शिकायत कोतवाली में आई है तो फिर इस पर कार्रवाई होनी चाहिये। कार्रवाई क्यों नही हुई संबंधित अधिकारी से इसकी जानकारी ली जाएगी। – अभय सिंह, एएसपी काशीपुर।