हरिद्वार)। फेरूपुर चौकी त पुलिस ने पांच फरार वारंटियों को गिरफ्तार किया है। पांचों वारंटी अलग-अलग मामले में फरार चल रहे थे। पथरी थाना अध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि कोर्ट से फरार वारंटी अंकुश पुत्र राकेश निवासी ग्राम फेरुपुर, भूषण पुत्र ऋषिपाल निवासी शाहपुर, संजीव उर्फ संजू पुत्र मांगेराम निवासी बिशनपुर, अजब पुत्र मथुरा निवासी गोविंदगढ़, रकम पुत्र मथुरा निवासी गोविंदगढ़ को गिरफ्तार कर लिया है। पांचो वारंटियों को माननीय न्यायालय समक्ष पेश किया गया। सभी को अलग अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम रोहित कुमार, उप निरीक्षक महेंद्र पुंडीर, ए उ.नि. किशन स्वरूप, कांस्टेबल कांतीराम, अनिल पंवार, सुबोध शर्मा, जयपाल चौहान, दौलत राम, रविन्द्र बीस्ट, नवीन कुमार, जितेंद्र पुंडीर शामिल रहे।