रुद्रपुर। बंगाली समाज के लोगों ने पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष चितरंजन राहा की 19वीं पुण्यतिथि पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। इस दौरान बंगाली समाज के उत्थान के लिए किए उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद किया गया। बुधवार को राहा निवास पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। वक्ताओं ने कहा कि चितरंजन रहा बंगाली समाज के लिए हमेशा समर्पित रहे। नागरिकता का सवाल हो या उन्हें अनुसूचित जाति का दर्जा दिए जाने की मांग उन्होंने जीवनभर इसके लिए संघर्ष किया। राहा लगातार तीन बार दिनेशपुर के नगर पंचायत अध्यक्ष रहे थे और कांग्रेस शासन में उन्हें राज्य मंत्री का दर्जा भी दिया गया था। यहां पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन, कांग्रेस प्रदेश महामंत्री ममता हाल्दार, विष्णुपद विश्वास, देवाशीष कुमार, कालीपद विश्वास, अमित राहा, प्रमित राहा, तृप्ति राहा, अनुराधा राहा, अनीता राहा, उर्मिला राहा, हिमांशु सरकार, केके गाबा, अजय राय, अशोक कुमार, डॉ.नारायण हालदार, हरीश कुशवाहा, रामयश, भृगनाथ, हिमांशु मंडल, किशोर हालदार व पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा सरकार समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।