रुद्रपुर। एक पिता ने न्यायालय में तहरीर देकर अपने पुत्र की मौत का जिम्मेदार अपनी बहू और ससुरालवालों को ठहराया है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। चंदन सिंह निवासी ग्राम भरतपुर कुंडा काशीपुर ने सिविल जज को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उनका पुत्र राजकुमार आस्था कॉलोनी लालपुर किच्छा में अपनी माता के साथ रहता था। राजकुमार की शादी रूबी पुत्री सोरन सिंह निवासी ग्राम रमाना छजलैट मुरादाबाद के साथ एक दिसबंर 2016 को हुई थी। आरोप है कि शादी के कुछ दिनों बाद ही बहू ने बेटे को अभद्र भाषा से अपमानित करना शुरू कर दिया और गाजियाबाद शिफ्ट होने के लिए दबाव बनाने लगी। आरोप है कि बहू ने अपनी सास, पति और ननद-नंदोई के खिलाफ गाजियाबाद में दहेज एक्ट में झूठी एफआईआर दर्ज करा दी। आरोप है कि बहू के पिता सोरेन सिंह, माता सावित्री, भाई अमित और सचिन जान से मारने की धमकी देने के साथ ही उनके बेटे की सारी संपत्ति रूबी के नाम लिखवाने का दबाव बनाते थे। प्रताडऩा व धमकियों से परेशान होकर उनके बेटे ने दो अगस्त 2024 को आत्महत्या कर ली। पुलिस ने राजकुमार का फोन अपने कब्जे में ले लिया। उन्होंने बेटे का मोबाइल चेक करने के साथ ही रूबी, सोरन सिंह, सावित्री, अमित, सचिन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।