बागेश्वर। ऊधमसिंह नगर की पुलिस के खिलाफ जिले में लोगों में गुस्सा पनपने लगा है। संघर्ष वाहिनी ने विरोध में एक घंटे का मौन उपवास रखा। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि काशीपुर में किसान ने आत्महत्या से पहले जो वीडियो जारी किया है वह सबसे बड़ा सबूत है। इसका संज्ञान लेते हुए मामले की सीबीआई जांच की मांग की। जल्द मांग पूरी नहीं होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है। अध्यक्ष कवि जोशी के नेतृत्व में वाहिनी के लोग शनिवार को स्टेशन रोड स्थित गांधी मूर्ति के पास एकत्रित हुए। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। उसके बाद एक घंटे का मौन उपवास रखा। इसके बाद हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि काशीपुर के किसान सुखवंत सिंह को पुलिस उत्पीड़न के कारण आत्महत्या करनी पड़ी। पुलिस ने उसे जीने के बजाए मरने को मजबूर कर दिया। किसान ने वीडियो में जिन अधिकारियों को नाम लिया है वह पहले से विवादित अधिकारी रहे हैं। खासकर थानाध्यक्ष की भूमिका संदिग्ध रहती है। ऐसे अधिकारियेां के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि मांग नहीं मानी गई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। इस मौके पर अंकुर उपाध्याय आदि मौजूद रहे।


