हरिद्वार। आठवें केंद्रीय वेतन आयोग की शर्तों में पेंशन पुनरीक्षण को स्पष्ट रूप से शामिल करने की मांग को लेकर हरिद्वार में पेंशनर्स ने हुंकार भरी। राष्ट्रीय पेंशनर दिवस के अवसर पर गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों पेंशनभोगियों ने एकजुट होकर सरकार को चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों की अनदेखी की गई तो देशव्यापी आंदोलन किया जाएगा। बुधवार को कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाध्यक्ष बीपी चौहान की अध्यक्षता एवं महामंत्री जेपी चाहर के संचालन में हुआ। मुख्य अतिथि वरिष्ठ कोषाधिकारी ललित कुमार पांडे तथा केंद्रीय महामंत्री बाली राम चौहान सहित अन्य पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलन कर समारोह का उद्घाटन किया। इस अवसर पर संगठन की ओर से प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन वरिष्ठ कोषाधिकारी को सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया कि वित्त अधिनियम 2025 में पेंशनभोगियों के संशोधन अधिकार को कमजोर करने वाले प्रावधान गंभीर चिंता का विषय हैं। संगठन ने मांग की कि ऐसे प्रावधानों को निरस्त कर आठवें वेतन आयोग की संदर्भ शर्तों में पेंशन पुनरीक्षण को साफ तौर पर शामिल किया जाए। वक्ताओं ने आयोग की शर्तों में प्रयुक्त भ्रामक शब्दावली पर कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि इससे पेंशनर्स के हितों को नुकसान पहुंच सकता है। कार्यक्रम में एलसी पांडेय, अनिरुद्ध शर्मा, शिव कुमार शर्मा, भूपेंद्र सिंह, प्रकाश जोशी, विनोद देवी, पवन कुमारी, वीके विश्नोई, आरके जोशी, केसी शर्मा सहित अनेक पेंशनर्स ने अपने विचार रखे।


